Sun, Apr 28, 2024
image
इस क्षेत्र में विभिन्न कोर्स में अध्ययन कर अपने कैरियर को बना सकते है /28 Dec 2023 02:34 PM/    71 views

हेल्थ सेक्टर में हैं अपार संभावनाएं

हेल्थ केयर सेक्टर युवाओं के लिए बेहद शानदार है। आज  के समय में कॅरियर को लेकर युवा बहुत ज्यादा परेशान होते हैं।  फिलकाल इस क्षेत्र में काफी कम लोग हैं।  कोरोना महामारी के बाद इस क्षेत  में लोगों में काफी  जागरुकता बढ़ी है। कोरोना महामारी  के बाद हेल्थ सेक्टर जीवनदाता के रूप में उभरा है। इस सेक्टर में कई विधाओं में कोर्स हैं, जिसमें से हॉस्पिटल मैनेजमेंट या हेल्थ केयर मैनेजमेंट कॅरियर के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। हास्पिटल मैनेजमेंट हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के तहत आता है। इस सेक्टर से जुड़े प्रोफेशनल्स मानते हैं कि हेल्थ से संबंधित सर्विसेस के विस्तार से हास्पिटल मैनेजमेंट में काम बढ़ गया है। इस सेक्टर में व्यवस्थाओं को सुनियोजित करने के साथ ही पैनी नजर भी बनाए रखना होता है। वहीं मरीजों को इलाज में बेहतर सुविधा मिले इसकी भी कोशिश करनी होती है। आधुनिक उपकरणों के साथ नई-नई तकनीक की व्यवस्था करना और अच्छे डाक्टरों को जोड़ना हॉस्पिटल मैनेजमेंट के दायरे में आता है। कर्मचारियों की सुविधा और हॉस्पिटल की वित्तीय व्यवस्थाओं आदि का कार्य भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट के अंतर्गत ही आता है।  हॉस्पिटल मैनेजमेंट में कैंटीन से लेकर लिफ्ट तक का कार्यभार भी इन कोर्स के दायरे में आता है। 
जो इस प्रकार हैं
सर्टिफिकेट कोर्स इन हेलथ केयर क्वालिटी मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
ग्रेजुएशन इन हास्पिटल मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएशन इन हास्पिटल मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिसिन
एमबीए इन हास्पिटल मैनेजमेंट
बैचलर कोर्स
12वीं में साइंस होने के साथ 50 प्रतिशत के साथ
पीजी कोर्स
ग्रेजुएशन इन हास्पिल मैनेजमेंट
एमफिल या पीएचडी
पीडी हास्पिटल मैनेजमेंट
इन  कोर्स को कर आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Comment