Sat, Apr 27, 2024
image
ब्रेंट क्रूड 1.25 डॉलर बढ़कर 85.28 डॉलर प्रति बैरल /14 Jan 2023 01:32 PM/    188 views

देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रविवार को तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 1.25 डॉलर महंगा होकर 85.28 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं डब्ल्यूटीआई 1.47 डॉलर बढ़कर 79.86 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 0.44 रुपए बढ़कर 106.96 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यहां डीजल 0.43 रुपए बढ़कर 93.46 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। हिमाचल में पट्रोल 0.32 रुपए महंगा होकर 95.88 पर बिक रहा है तो डीजल 0.30 रुपए  तेजी के साथ 85.12 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। कुछ जगहों पर ईंधन की कीमत में गिरावट भी आई है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 0.44 रुपए सस्ता होकर 106.82 रुपए और डीजल 0.41 रुपए गिरकर 93.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह पंजाब में पेट्रोल 0.49 रुपए सस्ता होकर 96.40 और डीजल 0.48 रुपए की गिरावट के साथ 86.76 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल कुछ सस्ता हुआ है। 
वहीं मध्यप्रदेश झारखंड हरियाणा ओडिशा में ईंधन की कीमत में बहुत मामूली सी बढ़त दिख रही है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर है।

Leave a Comment