Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / आज दसवां दिन संसद के शीतकालीन सत्र मे क्या होगें अहम फैसले

आज दसवां दिन संसद के शीतकालीन सत्र मे क्या होगें अहम फैसले

अश्विनी वैष्णव पेश करेंगे डाकघर विधेयक

13 Dec 2023 11:36 AM 178 views

आज दसवां दिन संसद के शीतकालीन सत्र मे क्या होगें अहम फैसले

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन लोकसभा में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति लेंगी।  वह सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क के अधिरोपण या वृद्धि से संबंधित विधेयकों में सीमित अवधि के प्रावधानों के लिए तत्काल प्रभाव प्रदान करने के लिए करों के अनंतिम संग्रह विधेयक, 2023 को पेश करने की अनुमति के लिए भी आगे बढ़ेंगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संबंध में विभिन्न रिपोर्टों की सिफारिशों को लागू करने की स्थिति पर बयान देंगे। रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव एक डाकघर विधेयक, 2023 पेश करेंगे, जो भारतीय डाकघर कानून को समेकित और संशोधित करता है और राज्य सभा द्वारा पारित या उससे जुड़े मामलों के लिए प्रावधान प्रदान करता है।