नई दिल्ली। भगवान शिव त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश (भगवान शिव) में से एक हैं। कई लोग रोजाना या सोमवार के दिन, दो शिव जी को समर्पित माना गया है, शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। इससे साधक को महादेव की कृपा प्राप्त हो सकती है। अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करने का विचार बना रहे हैं, तो इससे पहले शिवलिंग से जुड़े कुछ जरूरी नियम जान लें, ताकि आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके। घर में स्थापित करने के लिए पारद का शिवलिंग सबसे उत्तम माना जाता है। इस दौरान ध्यान रखें कि शिवलिंग हाथ के अंगूठे जितना बड़ा होना चाहिए। इससे बड़ा शिवलिंग रखना शुभ नहीं माना गया है।
कितने शिवलिंग रखें
शिवपुराण में इस बात का वर्णन मिलता है कि घर पर एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए। घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना और जलाभिषेक जरूर करें। ऐसा करने से आपके और आपके परिवार के ऊपर शिव जी की कृपा बनी रहती है।
इन बातों का रखें ध्यान
घर में शिवलिंग रखते समय उसकी प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए। इसके साथ ही घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद इसकी साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि शिवलिंग को केवल पूजा स्थान पर ही रखना चाहिए। इसे बेडरूम या घर के अन्य स्थान पर नहीं रखना चाहिए। वहीं, शिवलिंग को अकेला रखना भी शुभ नहीं माना जाता। इसके साथ शिव परिवार की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए।