Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने की कंगना की तारीफ

सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने की कंगना की तारीफ

सोमी अली कई बार सलमान खान पर आरोप लगा चुकी है

22 Aug 2023 11:19 AM 796 views

सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने की कंगना की तारीफ

मुंबई । बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने काम के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह गलत बात पर किसी से भी पंगा लेने से कभी पीछे नहीं हटतीं। अपने विवादित बयानों को लेकर वह कई बार लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं, तब कइयों को कंगना का यह बिदास अंदाज काफी पसंद भी आता है। हाल ही में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कंगना रनौत की तारीफ की, जिसका वीडियो क्वीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कंगना ने सोमी के वीडियो शेयर कर लिखा, मेरे पास उन लोगों के पंख और आत्मा हैं जो मेरे सामने चुपचाप सहते रहे, मेरे पास तुम्हारी आवाज़ है जो कभी नहीं उठी, मेरे पास तुम्हारी सच्चाई है जो कभी नहीं बताई गई। वीडियो में सोमी कंगना की तारीफ कर कहती हैं कि मैं आपके आगे अपना सिर झुकाती हूं। कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो कभी चुप नहीं रहती हैं, वह हमेशा सच बोलती हैं और सच को सच ही बोलती हैं। जो भी उनके साथ ना इंसाफी होती है, वे कैमरे पर बोलती हैं। कभी भी हिचकिचाती नहीं हैं। हमेशा सच बोलती हैं। मैंने कंगना का एक इंटरव्यू देखा था जिसमें उन्होंने अपने आप को इतनी अच्छी तरह कैरी किया था, जिस तरह से उन्होंने बोला, सच बोला। सब खरा का खरा कर दिया था। जो इंडस्ट्री वाले हैं, वहां साफ बोल देती हैं। मैं इस बात से उनकी बहुत इज्जत करती हूं। सच बोलने वालों को इंडस्ट्री वाले पसंद नहीं करते हैं। बता दें, सोमी अली कई बार सलमान खान पर आरोप लगा चुकी हैं। इससे पहले कुछ इंटरव्यूज में सोमी ने दावा किया था कि वहां सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन सलमान ने उन्हें धोखा दिया। सोमी ये भी बता चुकी हैं कि वह भारत सिर्फ सलमान से शादी करने के लिए आई थीं, लेकिन सलमान से ब्रेकअप के बाद वह 1999 में यूएस चली गई थीं।