Sat, Apr 27, 2024
image
मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर है /12 Jul 2023 12:59 PM/    833 views

उत्तराखंड हुआ पानी-पानी, मूसलाधार बारिश के चलते फिर रोक दी केदारनाथ यात्रा

सुनील शर्मा
रुद्रप्रयाग । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर अमरनाथ यात्रा रास्ते में ही रोक दी गई। उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर हुए लैंडस्लाइड के कारण ज्यादातर सड़कें टूट गई हैं। इसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में अभी तीन-चार दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में केदारनाथ यात्रा को फिर से रोकने का फैसला किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। बारिश के कारण 4 राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को 12 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तराखंड और आसपास के इलाके व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
इधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राज्य में किए गए एहतियाती इंतजामों के बारे में बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यहां हर साल मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होता है और नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। सभी जिला प्रशासन के अधिकारी और हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अपना काम कर रहे हैं। उन सभी को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है।
आदपा को देकर सीएम धामी ने कहा कि हमारे अन्य संगठन भी जगह-जगह इस पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ, सेना और हमारा पीडब्ल्यूडी विभाग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और हम किसी भी स्थिति में लोगों की मदद के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तराखंड के गंगनानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। वहीं पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया हैं।

Leave a Comment