सुनील शर्मा
नई दिल्ली । पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने कहा है कि विकेटीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अगर लोकेश राहुल का विकल्प माना जा रहा तो उन्हें उनकी जगह पर खेलना आना चाहिये। माना जा रहा है कि अगर राहुल कोआगामी एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह ईशान को मिल सकती है। ईशान ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में एकदिवसीय प्रारुप में अच्छा प्रदर्शन किया था। आरपी के अनुसार अगर वाकई में ईशान को राहुल की भूमिका निभानी है तो उन्हें पांचवें नंबर पर खेलने का अभ्यास कर लेना चाहिये जिससे कि वह इस स्थान के लिए तैयार हो सकें। आरपी ने कहा, मेरे अनुसार अगर आप ईशान को एकदिवसीय विश्व कप के लिए नंबर 5 पर देखते हैं तो उन्हें नंबर 5 पर खेलना चाहिए। अगर भविष्य में राहुल उपलब्ध नहीं होते हैं तो इशान उनके विकल्प हैं। इसलिए उन्हें नंबर 5 पर खेलना सीखना होगा। उन्होंने कहा, जब कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे तो ईशान को निचले क्रम में ही जगह मिल सकती है।