अगर आप यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी) नेट परीक्षा की तैयार कर रहे तो तो ध्यान दें। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गयी है जो अगले माह 10 मई तक चलेगी। यूजीसी नेट 2024 के जून सत्र की परीक्षा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गयी है। वही आनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई से 12 मई, 2024 तक है। इसके बाद 13 मई को एक सुधार विडो भी खोली जाएगी। ये 15 मई को बंद होगी। इसलिए जो भी गलतियां होंगी वे इस दौरान ठीक की जा सकेंगी। रजिस्ट्रेशन प्रकिया पुरी होने के बाद परीक्षा केंद्र शहर और विवरण की घोषणा होगी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर की पात्रता और ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 16 जून से आयोजित की जाएगी। एनटीए, परीक्षा शहर की पर्ची, एडमिट कार्ड, केंद्र, तिथि, शिफ्ट की घोषणा परीक्षा से पहले तय समय पर दे दी जाएगी।
.यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में इस बार कुछ नए नियम शामिल किए गए हैं, जो इस प्रकार हैंः
इसमें अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। वही चार वषीय/आठ सेमेस्टर वाले स्नातक डिग्री प्रोग्राम करने वाले अंतिम सेमेस्टर/वर्ष के छात्र भी अब यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीधे पीएचडी कर सकेंगे : नये नियमों के तहत चार वष्ीर्ाय या आठ सेमेस्टर स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा दे सकते हैं। ये छात्र उस विषय में नेट दे सकते हैं जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, भले ही उन्होंने चार वषीय स्नातक डिग्री किसी भी विषय में प्राप्त की हो। केवल एक शर्त ये रहेगी कि उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 फीसदी अंक होने चाहिये।