Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / ग्रीस में छुटिटयां मना रही श्रुति हासन

ग्रीस में छुटिटयां मना रही श्रुति हासन

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर श्रुति एक्साइटिड

22 Oct 2022 05:30 PM 473 views

ग्रीस में छुटिटयां मना रही श्रुति हासन

मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन, जो काम के सिलसिले में ग्रीस में हैं, अपने दिनों का काफी आंनद लेकर रही हैं। श्रुति खूबसूरत जगहों की तलाश कर सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर रही हैं। श्रुति ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, किसी जगह को जानना एक खूबसूरत चीज है। श्रुति को ट्रैवल करना बेहद पसंद है और वह अक्सर अलग-अलग जगहों से तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। ग्रीस दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है और श्रुति यहां की संस्कृति और खाने का भरपूर आनंद ले रही हैं। अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर श्रुति ने कहा, मैं सचमुच इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटिड हूं, क्योंकि मैं जिन किरदारों को निभा रही हूं और जिन लोगों के साथ मैं काम कर रही हूं, वह काफी मजेदार है। श्रुति ने कहा, मैं गोपीचंद मालिनेनी के साथ तीसरी बार काम कर रही हूं।