Sat, Apr 27, 2024
image
सर्वदलीय बैठक के लिए दिया बुलावा /03 Feb 2023 11:18 AM/    460 views

पाक पीएम शहबाज शरीफ संकट में फंसे

पाकिस्तान पीएम शहबाज ने इमरान को बुलाया
इस्लामाबा।  पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद  में हुआ आत्मघाती हमले के बाद से पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आतंकवाद के गंभीर खतरे और आर्थिक संकट में फंसे पाक को कोई हालिया राहत न मिलती देख अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इमरान खान की याद आई है। दरअसल, देश में आतंकी घटनाओं के बढ़ने के बाद चौतरफा घिरे पीएम ने आर्थिक और राजनीतिक संकटों को दूर करने के लिए समाधान खोजना के लिए सर्वदलीय सम्मेलन (।च्ब्) रखा है। सम्मेलन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को भी आमंत्रित किया गया है। 
 
राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने की कोशिश
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को एक साथ लाकर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने के तरीकों का पता लगाना चाहते हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज ने पेशावर में होने वाली सर्वोच्च समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पीटीआई के दो प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है। यह सम्मेलन 7 फरवरी को इस्लामाबाद में होगा।
 
बैठक में खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
मरियम औरंगजेब ने बताया कि संघीय मंत्री अयाज सादिक ने पीटीआई के शीर्ष नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर असद कैसर और पूर्व रक्षा मंत्री परवेज खट्टक को आगामी बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है। मंत्री के अनुसार, समिति की बैठक के दौरान पुलिस, रेंजर्स, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

  • Hello World! https://fpkl2a.com?hs=3dc97cf745c2a76e827f8ad57f66482e&

    9jzvm0

    07 Feb 2023 02:50 PM

Leave a Comment