सुनील शर्मा
नई दिल्ली । टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होने के कारण काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। बुमराह इस कारण गत वर्ष एशिया कप और टी20 विश्वकप से भी बाहर थे। ऐसे में उनकी जगह पर युवा गेंदबाजों को असर मिले जिनका उमरान मलिक मोहम्मद सिराज सहित सभी ने लाभ उठाया और टीम में जगह बनायी। वहीं अब जम्मू कश्मीर का एक गेंदबाज वसीम बशीर भी भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। बशीर अपनी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर बुमराह जल्द फिट नहीं हुए तो उनकी जगह खतरे में पड़ जाएगी। बशीर अभी जम्मू-कश्मीर अंडर 25 टीम से खेल रहा है। कुछ समय पहले बशीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। इसमें वह तेजी से गेंदबाजी करते हुए दिखा था। बशीर काफी तेज बाउंसर के कारण बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करता है। ऐसे में वह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। बशीर के मेंटर भारतीय टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान है। पठान क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही युवा गेंदबाजों की सहायता करते हुए नजर आते हैं।