Sat, Aug 02, 2025

Home/ राष्ट्रीय / राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

राजनयिक विवाद के बीच मोइज्जू को याद आई पुरानी दोस्ती

26 Jan 2024 05:31 PM 185 views

 राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने  भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

/नई दिल्ली। भारत और मालदीव के बीच जारी राजनयिक विवाद को दरकिनार करते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारत और मालदीव की पुरानी दोस्ती को याद किया।
भारत-मालदीव के रिश्तों को याद करते हुए मुइज्जू ने कहा कि भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बधाई। राष्ट्रपति मुइज्जू ने आने वाले वर्षों में भारत और लोगों के लिए निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि की आशा भी व्यक्त की। राष्ट्रपति मोइज्जू ने दोनों देशों के बीच सदियों की दोस्ती, आपसी सम्मान और गहरी भावना को रेखांकित किया।
इसके साथ ही मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने भी 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत को बधाई दी और उन्होंने दोनों देशों के बीच अटूट रिश्ते को बढ़ाने की आशा व्यक्त की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के खुशी के अवसर पर मैं राष्ट्रपति मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सरकार और भारत के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों में तेजी से राजनयिक स्थिति बदली है। मालदीव के मंत्रियों ने भारतीय पीएम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तकरार बढ़ गई। हालांकि, उन टिप्पणियों के लिए मालदीव को निंदा का भी सामना करना पड़ा।
वहीं, मालदीव की सरकार ने भारतीय सेना की वापसी की बात तेजी से उठाई है। मालदीव के विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और मालदीव 14 जनवरी को भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी पर सहमत हुए हैं। बता दें कि मालदीव में चुनाव के वक्त मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों को वापस भेजने का नारा दिया था और इस मुद्दे को काफी भुनाया था। जानकारी के मुताबिक, मालदीव में करीब 70 सैनिक तैनात हैं।