Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / ट्रंप का ऐलान

ट्रंप का ऐलान

अटलांटा जाकर आत्मसमर्पण करुंगा

23 Aug 2023 09:41 AM 257 views

 ट्रंप का ऐलान

वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में गुरुवार को राज्य प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करुंगा। ट्रंप ने एक्स पर लिखा, क्या आप भरोसा कर सकते हैं? मैं गिरफ्तारी के लिए जॉर्जिया के अटलांटा जाऊंगा।’’
ट्रंप की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले उनके वकीलों ने अटलांटा में अभियोजकों से मुलाकात कर उनकी रिहाई के लिए जमानत के विवरण पर चर्चा की थी। फुल्टन काउंटी के जिला अटॉर्नी फानी विलिस, ट्रंप के बचाव पक्ष के वकीलों और न्यायाधीश ने जमानत संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार पूर्व राष्ट्रपति मामले के अन्य प्रतिवादियों, गवाहों या पीड़ितों को सोशल मीडिया सहित किसी भी माध्यम से डरा-धमका नहीं सकते। इस समझौते के अनुसार जमानत की राशि दो लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई है। ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। जॉर्जिया मामले में आत्मसमर्पण करने पर अप्रैल के बाद से उनकी चौथी गिरफ्तारी होगी।