Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / वडोदरा के बाद साबरकांठा के बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

वडोदरा के बाद साबरकांठा के बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

भीखाजी ठाकोर का चुनाव न लड़ने का एलान

23 Mar 2024 12:43 PM 131 views

वडोदरा के बाद साबरकांठा के बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

सोनिया शर्मा
अहमदाबाद। 2024 गुजरात में भाजपा को आज दो बड़े झटके लगे हैं। साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। बीजेपी के घोषित उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने ऐलान किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब बीजेपी को इन दोनों सीटों पर नया उम्मीदवार चुनना होगा। अभी भी संभवतः एक-दो सीटें बदलने की चर्चा है। इससे पहले वडोदरा से भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। गुजरात भाजपा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से घमासान मच गया है।