Sat, Apr 27, 2024
image
इस पर्व के प्रमुख कर्ता-धर्ता ताल हनान है /16 Feb 2023 11:33 AM/    205 views

इजराइली फर्म पर 30 से ज्यादा देशों के चुनाव को प्रभावित किया?

पेरिस । इजरायल की एक फर्म द्वारा पिछले वर्षों में दुनिया के 30 देशों के चुनाव को प्रभावित किया है। इस फर्म का नाम आरोप के अनुसार टीम जॉर्ज बताया गया है। इस पर्व के प्रमुख कर्ता-धर्ता ताल हनान है। 50 वर्षीय पूर्व इज़राइली ताल हनान चुनाव को प्रभावित करने वाली टीम का संचालक बताया गया है। इस टीम के सदस्य सुरक्षित टेलीग्राम अकाउंट्स, हजारों फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल और न्यूज स्टोरीज के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करते हैं। इस इजराइली फर्म पर हैकिंग, हेरफेर और गलत सूचना फैलाकर दुनियाभर के 30 से अधिक देशों के   अधिक चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगा है। गार्डियन ने बुधवार को एक गुप्त मीडिया जांच का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार , इससे साबित होता है कि दुनिया भर की निजी कंपनियां कैसे अपने हैकिंग टूल और मनगढ़ंत स्टोरी से  सार्वजनिक राय को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ताकत का फायदा चुनाव को प्रभावित करने के लिए उठा रही हैं।
इजराइली फर्म  टीम जॉर्ज नाम से फेक पहचान के साथ अपने संभावित ग्राहकों के रूप में पत्रकारों से बातें की। उन्हें अपने तरीकों, अपने क्षमताओं का गलत इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम जॉर्ज का बॉस ताल हनान इज़राइली ताल हनान विशेष बल का संचालक है। वो कथित रूप से सुरक्षित टेलीग्राम अकाउंट्स, हजारों फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल और न्यूज स्टोरीज को बदल देने में माहिर होने का दावा करता है।
फ्रांस स्थित गैर-लाभकारी संस्था ने टीम जॉर्ज के कारनामों का पर्दाफाश किया है। फ्रांस के ले मोंडे, जर्मनी के डेर स्पीगल और स्पेन के एल पेस सहित 30 अन्य  पत्रकार शामिल थे। द गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, टीम जॉर्ज द्वारा बड़े तकनीकी प्लेटफॉर्म के लिए चुनाव के समय राजनीतिक दलों के बीच में नई चुनौतियां खड़ी करते हैं।
इन आरोपों पर हनान ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बस इतना कहा-मैं किसी भी गलत काम से इनकार करता हूं।

Leave a Comment