Sun, Apr 28, 2024
image
वैलेन्टाइन दिवस 14 फरवरी पर विशेष /14 Feb 2023 01:48 PM/    440 views

फूलों की जुबां से प्यार का इजहार

सोनिया शर्मा
वैलेंटाइन दिवस जैसा अवसर हो और फूलों का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। अगर आप अपने दिल की बात जुबां से कहने की हिम्मत न जुटा पाएं तो आपका यह काम फूल बेहद आसान कर देते हैं। वैसे भी फूलों के बिना प्यार का इजहार तो अधूरा ही माना जाता है और जब बात फूलों की छिड़े तो फूलों के राजा गुलाब का तो कहना ही क्या! कवियों, शायरों से लेकर प्रेमियों तक की पसंद रहा है गुलाब। कहा जाता है कि गुलाब प्रेम की जड़ी-बूटी है। यह शांति, प्रेम, आदर, वीरता और क्षमा का प्रतीक है। वैलेंटाइन डे तो प्रेमियों द्वारा एक-दूसरे को उपहारों के साथ-साथ गुलाब भेंट करने का भी सबसे अच्छा मौका है।
गुलाब की खासियत यह है कि यह हर रंग, हर शेड में मिलता है और गुलाब के हर रंग का अपना एक अलग अर्थ है अर्थात् गुलाब अपनी भाषा में आपकी भावनाओं को दूसरे तक पहुंचाता है। कहीं ऐसा न हो कि गुलाब के माध्यम से आप अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका को जो संदेश देना चाहते हैं, गलत रंग के फूल के चुनाव से वह संदेश गलत अर्थ में आपके साथी तक पहुंचे, इसलिए अगर आप किसी को गुलाब दे रहे हैं तो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से पहले आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आपकी भावनाओं के हिसाब से किस रंग के गुलाब का चयन सबसे बेहतर रहेगा। आइए जानें विभिन्न रंगों के गुलाब के फूलों की भाषाः-
लाल गुलाबः- वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब का ही चलन सर्वाधिक है। सुर्ख लाल गुलाब अजर-अमर प्रेम तथा पैशन का प्रतीक है और इसका उपयोग प्रेम का इजहार करने के लिए ही किया जाता है। किसी के लिए आपके दिल में कितना प्यार है, यह लाल गुलाब से बेहतर भला और कौन व्यक्त कर सकता है। प्रेमी अथवा प्रेमिका द्वारा लाल गुलाब प्रेम पत्र की भांति दिया जाता है। यदि साथी लाल गुलाब को स्वीकार कर लेता है तो इसका अर्थ है कि उसे आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार है।
गुलाबी गुलाबः- यह सौम्यता, मित्रता और दिल की धड़कन का प्रतीक है। वैलेंटाइन डे पर गुलाबी गुलाब देने का अर्थ है कि दिल की धड़कन अब सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए ही धड़क रही है।
सफेद गुलाबः- यह गोपनीयता, मासूमियत, मौन, पवित्रता तथा सच्चे, निर्मल और आध्यात्मिक प्रेम का प्रतीक है। सफेद गुलाब सच्चे प्रेम और मस्तिष्क की शुद्धता को दर्शाता है।
पीला गुलाबः- यह सामाजिकता और मित्रता का प्रतीक है। मित्रता के प्रतीक के तौर पर इसका उपयोग वैलेंटाइन डे पर होता है लेकिन इसका सर्वाधिक प्रचलन फ्रैंडशिप डे पर ही देखने में आता है। पीला गुलाब देने का अर्थ यह भी है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं पर तुम्हारे दिल में मेरे लिए क्या है, मैं नहीं जानता। यह प्रसन्नता और सौभाग्य का भी प्रतीक है।
काला गुलाबः- यह बिछुड़ते दिलों के लिए है और विदाई का प्रतीक है। यदि कोई जबरदस्ती आपके पीछे पड़ा है और आप उससे प्यार नहीं करते या किसी के साथ प्रेम संबंधों को जारी रखना अब आपके लिए संभव नहीं हो पा रहा तो जुबां से कुछ कहने के बजाय प्रेमपूर्वक उसे काला गुलाब दे दें, आपका काम हो जाएगा।
गहरा बरगंडी गुलाबः- यह अचेत सुंदरता का प्रतीक है। यह अपनी भाषा में कहता है, ‘‘यू आर वैरी ब्यूटीफुल।’’
नारंगी गुलाबः- यह भावनाओं, आकर्षण और अनंत प्यार का प्रतीक है।
लाल-सफेद गुलाबः- ये दोनों एक साथ देना एकता का प्रतीक है।
लाल-पीला गुलाबः- खुशी की भावनाओं का इजहार करते हैं।
सफेद गुलाब की बंद कलीः- इसका अर्थ है कि अभी आप मेरे प्यार के लिए बहुत छोटे हैं।
गुलाब का एक फूलः- सीधेपन का प्रतीक है।
गुलाब की कलियांः- संदेश देती हैं कि आप युवा और बहुत सुंदर हैं।
खिले गुलाब के साथ रखी दो कलियांः- सुरक्षा के आश्वासन की प्रतीक हैं।
कांटेरहित गुलाब की डंडीः- पहली नजर के प्रेम की प्रतीक है।

Leave a Comment