Sun, Apr 28, 2024
image
शुभमन गिल भी इस सीरीज में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया /27 Jul 2023 11:47 AM/    504 views

रहाणे में निरंतरता की कमी, शुभमन टेस्ट में धैर्य रखकर बल्लेबाजी करें - कार्तिक

सुनील शर्मा
मुम्बई । अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अजिंक्या रहाणे की आलोचना करते हुए कहा है कि उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। इसी कारण उन्हें टीम से हटाया गया था। वहीं विश्व टेस्ट चौम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हे वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपकप्तान बनाया गया था पर वह दोनो ही टेस्ट मैचों में विफल रहे। रहाणे के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस सीरीज में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये। रहाणे दो मैचों में 11 जबकि शुभमन दो मैचों में केवल 45 रन ही बना पाये। कार्तिक ने कहा कि रहाणे के करियर को देखा जाये जो उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। वह अपने पूरे करियर में ऐसी फार्म दिखाते रहे हैं। इसी कारण 2022 में टीम में उन्होंने अपनी जगह खो दी थी। कार्तिक ने कहा कि रहाणे के लिए यह सीरीज बेहद खराब रही। उन्हें बल्लेबाजी में दो मौके मिले और दोनों ही मौकों का वह लाभ नहीं उठा सके। इससे देखने में आया है कि उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। इसी कारण वह टीम में अपनी जगह गंवा रहे हैं।
वहीं शुभमन को लेकर कार्तिक ने कहा कि ये युवा बल्लेबाज एकदिवसीय और टी20ई में अच्छा है पर टेस्ट में रन बनाने के लिए उसे धैर्य रखने की जरूरत है। कार्तिक ने कहा कि हम उससे विश्व स्तरीय प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। यदि आप हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में उनके स्कोर को देखें, तो वह खास नहीं है। उसे इसमें मेहनत करनी होगी। जिसके लिए उसके पास जरुरी कौशल है बस उसे धैर्य से खेलना होगा। 
 

Leave a Comment