Mon, Jul 07, 2025

Home/ खेल / डिविलियर्स ने की सरफराज की सराहना

डिविलियर्स ने की सरफराज की सराहना

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का बेहतर रिकॉर्ड

01 Feb 2024 12:42 PM 214 views

डिविलियर्स ने की सरफराज की सराहना

पवन शर्मा
 नई दिल्ली।  भारत और इंग्लैंड के बीच  शुक्रवार 2 फरवरी से डॉ. वाई.एस. मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सरफराज खान के खेलने का समर्थन किया है।
डिविलियर्स ने घरेलू क्रिकेट में खेलते समय सरफराज के निरंतर शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। 45 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलते हुए 26 वर्षीय सरफराज खान ने 69.85 के औसत और 70.48 के स्ट्राइक रेट से 3 हजार 912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चौनल पर सरफराज को लेकर बात की। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिलिलियर्स ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत रोमांचक है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है और अगर कोई व्यक्ति इसका हकदार है, तो वह निश्चित रूप से सरफराज ही है।
सरफराज ने 66 पारियां खेली हैं, जिसमें 3912 रन बनाए हैं और उनका औसत 69.85 है। साथ ही 14 शतक और 11 अर्धशतक कोई आम बात नहीं है। डिविलियर्स मे कहा कि ष्यह एक बहुत-बहुत अच्छा फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड है। मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़े मंच पर यह एक बड़ी छलांग है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें मौका मिलेगा क्योंकि रजत पाटीदार भी अच्छा खेल रहे हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद सरफराज शानदार फॉर्म में हैं।