Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / तालिबान के अधिग्रहण से बढ़ गए हैं आतंकी हमले

तालिबान के अधिग्रहण से बढ़ गए हैं आतंकी हमले

समारोह में एक की मौत, 5 घायल

11 Mar 2023 08:16 PM 783 views

तालिबान के अधिग्रहण से बढ़ गए हैं आतंकी हमले

अफगानिस्तान । अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में दो दिन बाद फिर से हमला हुआ है। शहर में आज पत्रकारों के पुरस्कार समारोह के बम विस्फोट हो गया। जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। बल्ख पुलिस के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने यह जानकारी दी कि एक समारोह के दौरान बम विस्फोट हुआ है।
मजार-ए-शरीफ शहर में आज हुए विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है, लेकिन पांच घायलों में एक पत्रकार भी शामिल हैं। हमले में घायल लोगों में आर्याना न्यूज टेलीविजन स्टेशन के एक रिपोर्टर नजीब फरयाद शामिल थे। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें पीठ में कुछ टकराया है जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े थे।
मजार-ए-शरीफ शहर में आज हुए हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह का क्षेत्रीय सहयोगी जिसे खोरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के रूप में जाना जाता है, तालिबान का एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है। इस समूह पर ही आज हुए हमले की आशंका जताई जा रही है। अगस्त 2021 में देश के तालिबान के अधिग्रहण के बाद से आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान में अपने हमले बढ़ा दिए हैं। आतंकियों के लक्ष्यों में तालिबान के गश्ती दल और अफगानिस्तान के शिया अल्पसंख्यक के सदस्य शामिल हैं।