Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / 91 बच्चियों से रेप का आरोपी गिरफ्तार

91 बच्चियों से रेप का आरोपी गिरफ्तार

45 साल के इस आरोपी के नाम का खुलासा नही किया

02 Aug 2023 11:06 AM 501 views

 91 बच्चियों से रेप का आरोपी गिरफ्तार

सिडनी।  ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने 25 साल में 1623 यौन अपराध करने वाले आरोपी को गिरप्तार कर लिया है। 45 साल के इस आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ इतना बताया गया है कि वो देश के तीन शहरों में चाइल्ड केयर ऑफिसर रहा। आरोपी ने 91 बच्चियों से रेप किया। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग कैटेगरी में आरोप दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को पहली बार इसका सुराग 2014 में मिला था। हालांकि, गिरफ्तार करने में कामयाबी अब मिली है। आरोपी के पास से हजारों चाइल्ड पोर्नाेग्राफी वीडियो, फोटो और कुछ रील्स बरामद की गई हैं।