Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / कैटरीना हैं बेलैंस वाली हसीना

कैटरीना हैं बेलैंस वाली हसीना

नये साल अपने परिवार के साथ मनाया

04 Jan 2024 02:03 PM 145 views

कैटरीना हैं बेलैंस वाली हसीना

बालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मायके और ससुरालवालों के साथ क्रिसमिस सेलिब्रेशन किया था। वहीं अब कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ नए साल का स्वागत किया जिसकी तस्वीरें हसीना ने इंस्टा पर शेयर की हैं। कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की ऐसी हसीना हैं जो अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस में लेकर चलती हैं। कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दौर जी रही हैं। कैटरीना चाहे काम में कितनी भी बिजी क्यों ना हो लेकिन वह हर अवसर को अपने पति और ससुराल वालों के साथ मनाना सुनिश्चित करती है।