Sat, Apr 27, 2024
image
प्रशंसकों के अनुसार एक खिलाड़ी को लगातार विफल होने के बाद भी अवसर देना सही नहीं /24 Mar 2023 11:04 AM/    172 views

सूर्यकुमार की जगह सैमसन को शामिल करने की मांग उठी

पवन शर्मा
मुम्बई । आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में असफल होने के बाद उनकी जगह एकदिवसीय विश्वकप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अवसर देने की मांग तेज हो गयी है। वहीं इससे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि उन्होंने विश्वकप के लिए टीम तय कर ली है और सूर्यकुमार को इस टीम में रखा जाएगा। 
वहीं अब सैमसन के प्रशंसकों का मानना है कि यह सही नहीं है। उनका कहना है कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ही टीम में जगह मिलनी चाहिये। प्रशंसकों के अनुसार एक खिलाड़ी को लगातार विफल होने के बाद भी अवसर देना सही नहीं है। यह उसी प्रकार है जैसे लोकेश राहुल को टेस्ट में लगातार विफल होने के बाद भी अपने को साबित करने के लिए अवसर मिलते रहे हैं। वहीं सैमसन जैसे खिलाड़ी को शानदार रिकॉर्ड के बावजूद वो अवसर  नहीं मिल पा रहें है जिससे वो कम से कम विश्वकप  के लिए अपना दावा तक कर सकें। वहीं सूर्या सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में एक रन भी नहीं बना पाये हैं। इस बल्लेबाज ने 7 मैच की 6 पारियों में 8 की औसत 49 रन बनाए हैं। इसमें 31 रन उनका सबसे अधिक स्कोर है। इसके बाद भी द्रविड़ और टीम प्रबंधन उनके बचाव में नजर आया द्रविड़ ने ये भी कहा, हमारे 15 से 16 खिलाड़ियों में कई संयोजन हैं जो हम इस्तेमाल करना चाहते हैं और इस पर काम कर रहे हैं। एकदिवसीय विश्व कप एक बड़ा टूर्नामेंट है। भारत के कई शहरों में खेला जाएगा और जहां 9 अलग हालात  हैं। ऐसे में आप अपनी टीम में लचीलापन चाहते हैं, जिसमें आप कई बार चार तेज गेंदबाज खिला सकें... कई बार तीन स्पिनर। इसी लचीलेपन को पाने के लिए हम कई विकल्प की ओर देख रहे हैं। इस बात से खुश हूं कि हमने सभी परिस्थतियों को कवर कर लिया है। हैरानी की बात है कि द्रविड़ लचीलेपन और विकल्प जैसे शब्दों का इस्तेमाल तो अपने बयान में कर रहे हैं लेकिन कई खिलाड़ियों के चयन की संभावनाओं को लेकर ये बात गले उतरते नहीं दिखती है।
 

Leave a Comment