सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । वंदेभारत एक्सप्रेस का सफर लोगों को खूब पंसद आ रहा हैं। इसकारण ज्यादातर वंदेभारत में आक्यूपेंसी रेट अच्छा खासा है। मंत्रालय यात्रियों की संख्या को देखकर वंदेभारत की ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाता जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार 15 अगस्त से पहले तीन और नई वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है। मौजूदा समय देशभर के विभिन्न राज्यों में 23 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा दो ट्रेनों को रिजर्व में रखा गया है, जिससे किसी भी वंदेभारत में खराबी आने पर रिजर्व में रखी दोनों ट्रेनों को चलाया जा सके, इस तरह संचालन बाधित न हो। इस ट्रेनों के अलावा तीन वंदेभारत एक्सप्रेस और चलाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार 15 अगस्त से पहले इन तीनों ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। इसमें एक वंदेभारत को बेंगलुरू से हैदराबाद और दूसरी को पटना से हावड़ा के बीच चलाया जा सकता है। तीसरी का रूट भी जल्द फाइलन होगा। इस तरह 15 अगस्त से पहले 52 वंदेभारत की सर्विस शुरू होगी।
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली। यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है। वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली। तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गई। पांचवीं वंदेभारत को चेन्नई से मैसूर के बीच चलाया गया। छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली। इसतरह सातवीं ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, आठवीं सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच, नौंवी मुंबई से सोलापुर, 10वीं मुंबई से शिरडी,11वीं रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, 12वीं, 13वीं सिकंदराबाद से तिरुपति व चेन्नई से कोयंबटूर, 14वीं दिल्ली से अजमेर, 15वीं तिरुअंतपुरम से कासरगोड, 16वीं भुवनेश्वर से हावड़ा, 17वीं ट्रेन दिल्ली से देहरादून, 18वीं न्यू जलापाईगुड़ी से गुवाहाटी के अलावा भोपाल से जबलपुर, भोपाल से इंदौर, रांची से पटना, बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़, गोवा-मुंबई वंदे भारत शुरू हो चुकी है।