Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों में सैमसन को अवसर मिले - जाफर

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों में सैमसन को अवसर मिले - जाफर

श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी

27 Dec 2022 01:13 PM 656 views

  श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों में सैमसन को अवसर मिले  - जाफर

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और एकदिवसीरीज सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अवसर मिलना चाहिये। जाफर का कहना है कि सैमसन को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज में अवसर मिले। साथ ही कहा कि वह सैमसन सीमित ओवरों के अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए वह उन्हें इन दोनों प्रारुपों में लंबे समय तक खेलते हुए देखना चाहते हैं। सैमसन ने अंतिम एकदिवसीय न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि अंतिम टी20 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाये हैं। साल 2015 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 16 टी20 और 11 एकदिवसीय मुकाबले ही खेले हैं। उन्हें कभी खराब फार्म और कभी निरंतर की कमी के नाम पर बाहर कर दिया जाता है पर जाफर उन्हें लंबी रेस का घोड़ा मानते हैं। जाफर ने ट्वीट किया  मुझे उम्मीद है कि सैमसन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय सीरीज दोनों के लिए भारतीय टीम में शामिल रहेंगे और उन्हें लंबे समय तक अवसर मिलेगा। भारतीय टीम को नये साल की शुरुआत में 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 से 15 जनवरी के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है। वहीं श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। कीवी टीम 18 जनवरी से 1 फरवरी तक 3 एकदिवसीय और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलेगी।