सुनील शर्मा
नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के लिए खेल रहे बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले की धाक जमाते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। बाबर आजम ने शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले एलिमिनेटर मैच में 39 गेंदों में 10 चौके की मदद से 64 रन बनाए। इस दौरान बाबर आजम ने अपने टी20 करियर के 9000 रन पूरे किए। बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। बाबर आजम ने 245 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 249 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्घ्थान पर जमे हुए हैं, जिन्होंने 271 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सबसे तेज 9000 टी20 रन पूरे करने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 273 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे।
बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर जल्मी ने पहले एलिमिनेटर में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से मात दी। पेशावर जल्मी ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बना सकी।