टॉप गोल्फर्स डस्टिन जॉनसन की खूबसूरत बीवी सोशल मीडिया पर अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाते रहती है। अब सोशल मीडिया पर अपनी नवीनतम फोटो को लेकर पॉलिना ग्रेट्जकी चर्चा में बनी हुई है जिसमें वह बार्बी की वाइब देती दिख रही है। पॉलिना की फैंस ने उक्त पोस्ट को बेहद पसंद किया और इसे 16 घंटे के भीतर ही इंस्टाग्राम पर हजारों लाइक्स मिल गए। तस्वीर संभवतः फ्लोरिडा में डस्टिन के घर में ली गई लगती है जिसकी बाजार में कीमत 12 मिलियन पाऊंड के पास बताई जाती है। ग्रेट्जकी और जॉनसन पिछले साल अपनी शादी के बाद से इस घर में रह रहे हैं। दोनों ने हाल ही में नए साल की पूर्व संध्या पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। बता दें कि पॉलिना ने नए साल की शुरूआत में पिंक बिकिनी पहनी थी। पेशेवर गोल्फर डस्टिन जॉनसन की पत्नी ने मैदान में खड़ी कन्वर्टिबल कार से बाहर निकलते ही अपनी खुशी को प्रगट किया। उनके स्विमवियर का रंग कार से मेल खा रहा था।