Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / सुनीता राव को याद आया अपना पहला ऑडिशन

सुनीता राव को याद आया अपना पहला ऑडिशन

द कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं

09 Jan 2023 10:51 AM 774 views

 सुनीता राव को याद आया अपना पहला ऑडिशन

पॉप सिंगर सुनीता राव ने अभिनय के प्रति अपने झुकाव का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वह 1987 की फिल्म जलवा का हिस्सा नहीं बन सकीं। सुनीता राव अपने ट्रैक परी हूं मैं अब के बरस वादा करो तलाश और कई अन्य गानों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने बताया मुझे टीनएजर से ही एक्टिंग करना पसंद था। मैं लगभग 15-16 साल की थी जब मैंने अपना पहला स्क्रीन टेस्ट दिया था लेकिन दुर्भाग्य से यह रोल मुझे नहीं मिला यह अर्चना पूरन सिंह को मिल गया। मुझे नहीं पता कि अर्चना जी को यह बात याद है या नहीं यह जलवा के लिए था। मैं मॉडल नहीं थी लेकिन मैंने इस प्रक्रिया का पूरा आनंद लिया। यह सुनने के बाद अर्चना ने जवाब दियार बहुत सारे मॉडल थे जिन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन मुझे क्या पता था कि सुनीता भी उनमें से एक थी। सुनीता शब्बीर कुमार अल्ताफ राजा और श्वेता शेट्टी के साथ द कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं।