Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / बिग बॉस से बाहर होते ही निमृत बनीं करोड़पति

बिग बॉस से बाहर होते ही निमृत बनीं करोड़पति

मेकर्स से वसूली मोटी रकम

06 Feb 2023 11:57 AM 614 views

बिग बॉस से बाहर होते ही निमृत बनीं करोड़पति

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में ग्रैंड फिनाले से 6 दिन पहले ही पूरा गेम पटल गया है। घर में आई ऑडियंस ने सबसे कम वोट देकर निमृत कौर आहलूवालिया को शो से बाहर कर दिया है। हाल ही में सुम्बुल शो से बाहर हो गई थीं, जिसके बाद अब निमृत के जाने से मंडली पूरी तरह से हिल गई है, शिव और स्टैन को ही एक दूसरे का साथ है।
 
बिग बॉस 16 से बाहर हुईं निमृत
निमृत कौर घर में आते ही कैप्टन बन गई थीं। पहले हफ्ते तो उनका जलवा कायम रहा, पर धीरे-धीरे फैंस को उनसे शिकायत हो गई कि वो नजर ही नहीं आती हैं। वैसे निमृत, शो में नजर आएं या नहीं आएं लेकिन बिग बॉस 16 के मेकर्स ने उन्होंने तगड़ी फीस वसूली है। घर में 18 हफ्ते रहने के बाद वो करोड़पति हो गई हैं। छोटे पर्दे की ’छोटी सरदारनी’ की बल्ले-बल्ले हो गई है।
 
निमृत ने वसूली मोटी फीस
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार निमृत कौर हर हफ्ते का 8 से 9 लाख के बीच में चार्ज कर रही थीं। ऐसे में हम अगर एवरेज फीस 8.5 लाख भी रखें तो 18 हफ्तों के हिसाब से होते हैं 1 करोड़ 53 लाख रुपये। बता दें कि जब बिग बॉस 16 शुरू हुआ था तो घर की सबसे महंगी सदस्य थीं सुम्बुल तौकीर खान, वो 11 लाख हर हफ्ते का चार्ज कर रही थीं। लेकिन शो में उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए फीस घटाकर आधी कर दी गई थी।
 
एलएसडी 2 में आएंगी नजर
बिग बॉस 16 से निमृत को सिर्फ पैसों का फायदा नहीं हुआ है, बल्कि उन्हें दिबाकर बनर्जी और एकता कपूर की फिल्म एलएसडी 2 में भी लीड रोल मिला है। निमृत को पहले से भी लोग जानते थे, वो टीवी शो छोटी सरदारनी में नजर आ चुकी हैं। बीबी 16 में आने से निमृत को घर-घर में पहचान मिली, उन्होंने लोगों को सिखाया कि कैसे अपने डिप्रेशन से बिना दवाइयों के लड़ा जाता है।