Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / एमपीवी कार के 45 लाख यूनिट्स हुए सेल

एमपीवी कार के 45 लाख यूनिट्स हुए सेल

23 साल से ये है देश की असली फैमिली कार

07 Aug 2023 11:58 AM 612 views

एमपीवी कार के 45 लाख यूनिट्स हुए सेल

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । एमपीवी कार ने लगातार बेस्ट सेलिंग कारों में अपनी जगह बनाई है और अब इसने सेल का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 2000 में लॉन्च हुई इस कार ने 45 लाख यूनिट्स अब तक सेल कर दीं हैं। असल मायनों में एक फैमिली कार और बजट कार के तौर पर मार्केट में मौजूद इस कार को बनाने वाली कंपनी भी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है।
 दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी अल्टो के10 की। कंपनी ने जानकारी दी कि 2000 में लॉन्च हुई इस कार की अब तक 45 लाख यूनिट्स सेल हो चुकी हैं। पेट्रोल और सीएनजी के साथ आने वाली ऑल्टो के 10 की कीमत का आज तक कोई मुकाबला नहीं कर सका है। ऑल्टो के 10 को आप केवल 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। ये इंजन 65.71 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 
यही इंजन कार के सीएनजी मॉडल के साथ भी आता है और सीएनजी पर ये 65.71 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। कार की खासियत है कि ये 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है। कार को चार वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इसमें एलएक्स आई, वीएक्स आई, वीएक्स आई प्लस और ओ वेरिएंट दिया जाता है। वहीं सीएनजी का मॉडल अलग है।  इसी के साथ कीलैस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसी के साथ कार में 6 कलर ऑप्घ्शन भी ऑफर किए जाते हैं। बजट कार होने के बाद भी ऑल्टो के 10 में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। ये एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।