Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / ओपन एआई के सीएम अब माइक्रोसॉफ्ट करेंगे ज्वाइन

ओपन एआई के सीएम अब माइक्रोसॉफ्ट करेंगे ज्वाइन

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक्स पर एक पोस्ट करके जानकारी दी

21 Nov 2023 01:20 PM 582 views

ओपन एआई के सीएम अब माइक्रोसॉफ्ट करेंगे ज्वाइन

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । ओपन एआई से निलंबित किए कि सीईओ सैम ऑल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने जा रहे हैं। यह जानकारी स्वयं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक्स पर एक पोस्ट करके दी है। ऑल्टमैन के साथ ग्रेग ब्रॉकमैन भी माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करेंगे। जानकारी के अनुसार सैम ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड एआई रिसर्च टीम को लीड करेंगे। बता दें कि ओपन एआई कंपनी के बोर्ड ने 17 नवंबर को ही सीईओ सेम ऑल्टमैन को पद से बर्खास्त किया था। ओपन एआई ने इसके पीछे कारण दिया था कि सैम बोर्ड के साथ सही से कम्यूनिकेट नहीं करते हैं जिसके कारण बोर्ड के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है। कंपनी के इस ऐलान के बाद ओपन एआई के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है। साथ ही ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के कुछ ही घंटों के अंदर तीन सीनियर ओपन एआई रिसर्चर जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है घ्कि ओपन एआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है।