Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / आखिरी सच में अपने प्रदर्शन से जीता तमन्ना ने दिल

आखिरी सच में अपने प्रदर्शन से जीता तमन्ना ने दिल

यूजर्स जमकर उनकी एक्टिंग की कर रहे तारीफ

29 Aug 2023 10:17 AM 1122 views

आखिरी सच में अपने प्रदर्शन से जीता तमन्ना ने दिल

नई दिल्ली । सीरिज आखिरी सच में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के काम की तारीफ करते हुए उत्सुक दर्शकों ने सीरीज़ पर सोशल मीडिया के जरिये अपने विचार साझा किए। एक यूज़र्स ने पोस्ट कर कमेंट करते हुए लिखा- “क्राइम सीन एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मास्टरपीस है और अब ये जांच अधिकारी अन्या की ड्यूटी है कि आखिरी सच बहार आये।
 एक और यूजर ने लिखा- “क्राइम सीन एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मास्टरपीस है और अब ये जांच अधिकारी अन्या की ड्यूटी है कि आखिरी सच बहार आये। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- “यहां तमन्ना फिर से अपने कैरियर के शिखर पर एक थ्रिलर वेब सीरीज़ के साथ आ रही हैं!!! “अभी आखिरी सच का एक एपिसोड समाप्त हुआ है और मैं अब पहले से ही और नए एपिसोड्स देखने के लिए उत्सुक हूं। 
क्या यह बिंज वॉचिंग देखने का समय है? “तमन्ना की नई वेबसीरीज आखिरी सच आईएमडीबी के सबसे बहुप्रतीक्षित शो में तीसरे नंबर पर है। यह तमन्ना भाटिया के लिए एक और ब्लॉकबस्टर शो होने वाला है। बता दें कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने रॉबी ग्रेवाल की आखिरी सच में एक महिला पुलिसकर्मी के रूप में शानदार परफॉरमेंस निभाई, जो अब डिज्नी$हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। यह क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ दिल्ली के बुरारी सुसाइड केस से प्रेरित है और इसके पहले दो एपिसोड रिलीज़ किये जा चुके हैं। मेकर्स द्वारा हर शुक्रवार को एक नया एपिसोड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ड्राप किया जाता है।