Mon, Mar 24, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / इजराइल से दोस्ती के लिए सऊदी अरब ने रखी शर्त

इजराइल से दोस्ती के लिए सऊदी अरब ने रखी शर्त

हर दिन हम एक समझौते के करीब पहुंच रहे है-प्रिंस मोहम्मद बिन

19 Jan 2024 01:40 PM 118 views

इजराइल से दोस्ती के लिए सऊदी अरब ने रखी शर्त

गाजा। अमेरिका में सऊदी अरब के एम्बेसडर ने एक महत्त्वपूर्ण ऐलान किया है। सऊदी के राजनयिक ने कहा है कि जब तक गाजा में सीजफायर के लिए इजराइल तैयार नहीं हो जाता तब तक इजराइल के साथ सऊदी अरब का कोई रिश्ता नहीं होगा। सऊदी अरब ने साफ कर दिया है कि वह गाजा में युद्धविराम के बगैर इजराइल को एक देश के तौर पर मान्यता देने वाले समझौते पर कोई बातचीत नहीं करेगा सऊदी के राजदूत ने कहा है कि अभी भी उनके देश ने इजराइल से संबंधों को ठीक करने को अपनी महत्त्वपूर्ण पॉलिसी में शुमार नहीं किया है। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की बैठक से इतर सऊदी के राजदूत ने ये सब बातें कहीं। सऊदी अरब के फिलहाल शासक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हैं। मोहम्मद बिन सलमान ने इजराइल के साथ रिश्ते सामान्य करने को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं। इन शर्ताे में वाशिंगटन से सुरक्षा की गारंटी और नागरिक परमाणु कार्यक्रम विकसित करना शामिल है। एक बातचीत में एक दफा प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि हर दिन हम एक समझौते के करीब पहुंच रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि फिलिस्तीनी मुद्दा, रियाद के लिए हमेशा महत्वपूर्ण था और आगे भी रहेगा।