Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / फिल्म इक्कीस में नजर आयेंगे अगस्त्या नंदा और सिमर भाटिया

फिल्म इक्कीस में नजर आयेंगे अगस्त्या नंदा और सिमर भाटिया

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया है

03 May 2024 10:58 AM 139 views

फिल्म इक्कीस में नजर आयेंगे अगस्त्या नंदा और सिमर भाटिया

बालीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा को उनकी दूसरी फिल्म इक्कीस मिल गई है। खास बात ये है कि इस फिल्म की हीरोइन का नाम भी सामने आ गया है। रिपोर्ट की माने तो इक्कीस में अगस्त्या नंदा के साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया होंगी। अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया कई फिल्मों की प्रोड्यूसर रही हैं। लेकिन कभी कैमरे के सामने नही आईं। दूसरी तरफ उनकी बेटी सिमर भाटिया का फिल्मों की तरफ रुझान शुरू से ही था। ऐसे में उन्हें श्रीराम राघवन जैसे डायरेक्टर के साथ उनकी पहली फिल्म मिल गई है। इस फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन मजबूत है। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिग भी कर ली है। श्रीराम राघवन की इक्कीस कम उम्र में अपने नाम परमवीर चक्र करने वाले अरुण खेत्रपाल की कहानी है। इस फिल्म में उनका पिता एम एल खेत्रपाल के साथ रिश्ता दिखाया जायेगा। ये एक इमोशनल कहानी है जिसमें पिता के किरदार में धर्मेंद्र को देखा जा सकता है। इस फिल्म के चर्चे सालों से चले आ रहे हैं।  फिल्म के लिए पहले आयुष्मान खुराना और फिर वरुण धवन तक का नाम सामने आया था। लेकिन अगस्त्या नंदा डायरेक्टर की आखिरी पसंद बन चुके हैं। फिल्म के लिए एक्टर ने जबरदस्त तैयारी भी की है। अगस्त्या नंदा को पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आई जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ में देखा गया था। फिल्म को आडियंस की तरफ से पसंद नही किया गया था।