नई दिल्ली। संवाददाता। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सचिव रिचर्ड गोल्ड ने अपने समकक्ष बीसीसीआई सचिव जय शाह को पत्र लिखकर दो राष्ट्रीय दिव्यांग टीमें बनाने का प्रस्ताव दिया है- एक दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) के लिए और एक संयुक्त (शारीरिक रूप से दिव्यांग, बौद्धिक रूप से दिव्यांग और श्रवण बाधित) टीम ताकि समुदायों के बीच खेल को लोकप्रिय बनाने में मदद मिल सके। वर्तमान में भारत में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआइ) है, जो बीसीसीआइ की एक उप-समिति है, लेकिन भारतीय बोर्ड स्वतंत्र रूप से कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं करता है।