Sat, Apr 26, 2025

Home/ शिक्षा / 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा जल्द

13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा जल्द

खबरों के मुताबिक पीएसइब नतीजे एक-दो दिन में यानी 30 अप्रैल 2024 तक घोषित कर देगा

29 Apr 2024 10:38 AM 108 views

13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा जल्द

नई दिल्ली। पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंड्री (क्लास 12) के स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान क्लास 12 के विभिन्न स्ट्रीम में रजिस्टर्स स्टूडेंट्स के लिए इस साल 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। बोर्ड द्वारा परिणाम  जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नही किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक पीएसइब पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंड्री के नतीजे एक-दो दिन में यानी 30 अप्रैल 2024 तक घोषित कर सकता है।
12जी 2024ः ऐसे जानें अपडेट और देखें परिणाम
ऐसे में जो स्टूडेंट्स पीएसइब  द्वारा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित सीनियर सेकेंड्री के बोर्ड एग्जाम में सम्मिलित हुए थे, वे अपने परीक्षाफल  की तारीख व समय की जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, पीएसइबी.एसी.पद पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं। दूसरी तरफ, पंजाब बोर्ड द्वारा घोषित तिथि व समय पर नतीजे घोषित किए जाने के बाद परिणाम व विषयवार प्राप्तांक  देखने के लिए लिक को वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स को इस लिक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थाए अपना परिणाम और प्राप्तांक स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिट लेने के बाद साफ्ट कापी भी छात्र-छात्राओं को सेव कर लेनी चाहिए। बता दें कि पिछले वर्ष पंजाब बोर्ड ने सीनियर सेकेंड्री परीक्षाफल की घोषणा 24 मई को की थी और परिणाम देखने के लिए लिक को अगले दिन यानी 25 मई को एक्टिव किया गया था। पिछले क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 92.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं का पास प्रतिशत 95.14 और छात्रों का 90.25 फीसदी थी।