नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। 1 जून को सारे प्रैक्टिस मैच खत्म हो जाएंगे। इस मेगा टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी संभावित टीमों को खुलासा किया है। इसी क्रम में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक टीम को डार्क हार्स बताया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बातचीत करते हुए इरफान पठान ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार संभावित टीमों का नाम बताया। इरफान पठान ने भारत के साथ-साथ गत चैंपियन इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका को रखा। इसके अलावा इरफान पठान ने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को डार्क हार्स बताया। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज अंतिम चार में जगह बना सकती है। इसके पीछे का कारण बताते हुए इरफान पठान ने कहा कि वेस्टइंडीज को होम कंडीशन का बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही टीम के खिलाड़ियों ने इस बार मैच जीतने की भूख दिखाई है। निकोलस पूरन गजब की फार्म में हैं। रोवमैन पावेल और शिमरन हेटमायर को कम नही आंका जा सकता है। युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने सभी को प्रभावित किया है।