सोनिया शर्मा
पटना। नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। एफआईआर की कॉपी पटना सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कोर्ट में जमा की साथ ही सीबीआई ने जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सीबीआई की दिल्ली शाखा में नीट मामले में दर्ज एफआईआर में नीतीश कुमार, रॉकी, अखिलेश कुमार, सिंकदर यादवेन्दु, बिट्टू कुमार, संजीव, अमित आनंद, आयुष राज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। इनमें रॉकी और संजीव मुखिया को छोड़कर शेष सभी जेल में बंद हैं। सीबीआई के डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत तीन अफसर मंगलवार को पटना स्थित विशेष कोर्ट पहुंचे। माना जा रहा है कि बेऊर जेल में बंद आरोपितों की सीबीआई रिमांड मांगेगी। रिमांड मिलने पर इनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नीट पेपर लीक मामले में पटना पुलिस और ईओयू बिहार और झारखंड से अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीबीआई ने जांच पटना और हजारीबाग की कुछ जगहों का निरीक्षण किया। पटना के खेमनीचक स्थितल लर्न्ड एंड प्ले स्कूल और इसके बॉयज हॉस्टल में सीबीआई की टीम पहुंची। इसी जगह पर चार मई को सबसे पहले छापेमारी हुई थी। यहां 35 नीट अभ्यर्थियों को बैठाकर पेपर के उत्तर रटवाए गए थे। प्रभारी लोक अभियोजक विजय कुमार सिंह ने बताया कि जमानत पर सुनवाई में सीबीआई भी शामिल होगी। इसके बाद कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 2 जुलाई की तारीख तय की है। वहीं, नीट पेपर लीक में आरोपी संजीव मुखिया की जमानत पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी। तब तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक रहेगी। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि संजीव मुखिया के मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में होगी या पहले से चल रहे एडीजे-5 अदालत में होगी।