Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / मैं मिल रहे रिस्पॉन्स से थोड़ी चकित हूंः दीपिका

मैं मिल रहे रिस्पॉन्स से थोड़ी चकित हूंः दीपिका

नहीं बयां कर सकती खुशी दीपिका

12 Jul 2024 12:10 PM 107 views

मैं मिल रहे रिस्पॉन्स से थोड़ी चकित हूंः दीपिका

मुंबई । ब्लॉकबस्टर फिल्म “कल्कि 2898  एडी’ ने हाल ही में रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीपिका पादुकोण इस फ्यूचरिस्टिक एपिक फिल्म में लीड रोल में हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है।
जब से कल्कि 2898 एडी थिएटर्स में रिलीज हुई है, तब से दर्शक दीपिका को फिल्म की जान कह रहे हैं। फैंस और क्रिटिक्स दीपिका की फिल्म में दमदार प्रेजेंस और जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों से मिल रहे प्यार पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है, उनके साथ शेयर किए गए वीडियो में उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। दीपिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फिल्म को मिल रिस्पॉन्स पर अपना रिएक्शन शेयर की है। सामने आए वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे क्या महसूस करना चाहिए। मैं मिल रहे रिस्पॉन्स से थोड़ी चकित हूं। इसी वीडियो में रणवीर भी नजर आ रहे हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म देखने के बाद वह पूरी तरह से निशब्द हैं।
 रणवीर ने वीडियो में कहा, “इस तरह की फ़िल्म देखना वाकई हैरान करने वाला है, जिसमें उनका किरदार प्रेगनेंट है और वह खुद भी प्रेगनेंट हैं और ऐसा लगता है कि ये क्या ही हो रहा है?’ बता दें कि इस वीडियो में फैंस का प्यार देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि दीपिका पादुकोण सिर्फ “कल्कि 2898 एडी” का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वे इसका सार हैं। “कल्कि 2898 एडी” बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। बता दें कि प्रभास-दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज के बाद से ही लोगों का दिल जीत रही है। फिल्म में दीपिका, प्रभास और अमिताभ समेत सभी स्टारकास्ट के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म दूसरे हफ्ते में भी कमाई कर रही है।