डबलिन । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे 3 मैच में जीत के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। बाबर अब कप्तान के तौर पर सबसे अधिक 45 टी20 जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले ये रिकार्ड युगांडा के ब्रायन मसाबा के नाम था। मसाबा ने कप्तान के तौर पर 44 जीत दर्ज की थी। पाक ने सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम पर 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की। इसी के साथ ही आजम टी20आई में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। आजम ने इस मैच में 10 गेंदों में 30 रन बनाये जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे। पुरुष टी20 लीग में सबसे अधिक जीत दर्ज करनले वाले कप्तान के तौर पर तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के इयोन मोर्गन हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 42 मैच जीते हैं। इसके अलावा इस सूची में अफगानिस्तान के असगर के नाम 42 जबकि भारत के महेन्द्र सिह धोनी के नाम 41 जीत का रिकार्ड है। इस मैच में पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी अपने 300 विकेट पूरे किये।