Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / दोस्तों के साथ 12 पैग व्हिस्की गटककर निकले थे मिहिर शाह

दोस्तों के साथ 12 पैग व्हिस्की गटककर निकले थे मिहिर शाह

बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत

11 Jul 2024 12:16 PM 114 views

दोस्तों के साथ 12 पैग व्हिस्की गटककर निकले थे मिहिर शाह

सोनिया शर्मा
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि सत्तारूढ़ शिवसेना ने उसके पिता राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर के उस बार में किए गए अनधिकृत निर्माण कार्यों को ढहा दिया। इसी बीच खबर है कि आरोपी ने दोस्तों के साथ हादसे से पहले शराब पी थी। रविवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटर सवार 45 वर्षीय कावेरी नखवा की मौत हो गई थी। जबकि, घटनास्थल से कार सवार वाहन छोड़कर भाग गया था। खबरों के मुताबिक एक्साइज अधिकारियों ने बताया है कि मिहिर और उसके दो दोस्तों ने 12 लार्ज पेग या 4-4 पेग व्हिस्की के लिए थे। इसकी जानकारी बार में चुकाए गए बिल से मिली है।
अधिकारियों का कहना है कि इतनी मात्रा में शराब किसी व्यक्ति को 8 घंटों तक नशे में रख सकती है। खबरें हैं कि मिहिर और उसके दोस्त देर रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर बार से निकले थे। रिपोर्ट में एक्साइज सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हादसा रविवार को सुबह 5 बजे यानी नशे में रहने के 4 घंटों के दौरान हुआ। इस घटना के बाद जुहू बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। खास बात है कि मिहिर की उम्र 25 साल नहीं है और उसे बार में हार्ड लिकर सर्व की गई थी। बीएमसी ने जुहू स्थित वाइस-ग्लोबल तापस बार में यह कार्रवाई की और 3,500 वर्ग फुट के अवैध निर्माण को गिरा दिया। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि के-वेस्ट वार्ड कार्यालय की टीम आज सुबह वाइस-ग्लोबल तापस बार पहुंची और उसके अंदर किए गए अनधिकृत निर्माण और बदलावों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि भूतल पर लगभग 1,500 वर्ग फुट अतिरिक्त जगह लोहे की शेड लगाने के लिए बिना अनुमति के बना ली गई थी जबकि प्रथम तल पर कुछ क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।