नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम 10 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगी। इससे पहले दोनों की भिड़ंत 2014 में मैसूर में हुई थी। इस टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 34 रन से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका ने पिछले दो साल में एक टेस्ट मैच खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।