मुम्बई । दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल खेली रहे दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि कुलदीप यादव उसे नेट्स में गेंदबाजी नही करते हैं। स्टब्स ने कहा कि मैंने कई बार उसका सामना करने की कोशिश की है पर वह मुझे गेंदबाजी नही करता। वही स्टब्स से जब कुलदीप यादव की ट्रेडमार्क रोंग-अन डिलीवरी का सामना करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी कुलदीप ने उसे गेंदबाजी करने से इंकार कर दिया। स्टब्स ने साथ ही कहा कि, मुझे लगता है कि वह इसे रहस्य बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। इसलिए मैं उसका सामना करने के प्रयास में सफल नही रहा हूं। अपना पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे स्टब्स टी20 विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीमें में शामिल हैं। जब स्टब्स से टी20 विश्व कप की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह अपने को तैयार करने के लिए कुलदीप का सामना करना चाहते हैं पर कुलदीप तैयार नही हो रहे हैं। साथ ही कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले की स्थिति हो देखते हुए ही शायद कुलदीप उन्हें गेंदबाजी नही कर रहे।