Mon, Sep 15, 2025

Home/ शिक्षा / राजस्थान बोर्ड 10वी के नतीजों की तारीख का ऐलान आज हो सकता है

राजस्थान बोर्ड 10वी के नतीजों की तारीख का ऐलान आज हो सकता है

राजस्थान बोर्ड 10वी रिजल्ट का इंतजार

28 May 2024 12:48 PM 171 views

राजस्थान बोर्ड 10वी के नतीजों की तारीख का ऐलान आज हो सकता है

नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 10वी रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान  आज यानी मंगलवार, 28 मई को वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जाने की तारीख का ऐलान कर सकता है। मैट्रिक परीक्षाफल  की तिथि की घोषणा त्ठैम् द्वारा आधिसूचना जारी करके दी जाएगी, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं तारीख के साथ-साथ समय  और परिणाम देखने के विकल्पों की जानकारी ले सकेंगे। राजस्थान बोर्ड सचिव द्वारा हाल ही में जानकारी साझा की गई थी कि माध्यमिक के नतीजे इस माह के आखिर में 30 मई से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। इस क्रम में माना जा रहा है कि आरबीएसई  द्वारा परिणाम बुधवार, 29 मई या अगले दिन बृहस्पतिवार, 30 मई को जारी किए जा सकते हैं। आमतौर पर राजस्थान बोर्ड परिणाम जारी किए जाने की तिथि से एक दिन पहले अधिसूचना जारी करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि त्ठैम् 10वीं रिजल्ट 2024 डेट का ऐलान आज कर सकता है।  ऐसे में छात्र-छात्राएं इस वेबसाइट पर समय-समय विजिट करते रहें। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा परीक्षाफल पर अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफार्म  के माध्यम से भी साझा की जाएगी।