Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अगले साल भारत में होगी विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप : बीडब्ल्यूएफ

अगले साल भारत में होगी विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप : बीडब्ल्यूएफ

ऐसे में विश्व जूनियर प्रतियोगिता का दूसरी बार भारत में आयोजनप और भी अहम है

02 May 2024 12:25 PM 105 views

अगले साल भारत में होगी विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप :  बीडब्ल्यूएफ

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। विश्व जूनियर चैंपियनशिप अगले साल 2025 में भारत में होगी। इसका आयोजन गुवाहाटी में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में किया जाएगा। बैडमिटन की वैश्विक संचालन संस्था (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि करीब 15 साल बाद ये चैंपियनशिप भारत में होने जा रही है। इससे पहले साल 2008 में इसका आयोजन भारत में हुआ था। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘टीम और व्यक्तिगत दोनों स्पर्धाएं गुवाहाटी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित की जाएंगी।’’ पिछली बार इन खेलों का आयेजन पुणे में हुआ था।  वही इसको लेकर बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पाल-एरिक होयर ने कहा, ‘‘भारत में तेजी से बैडमिटन में बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में विश्व जूनियर प्रतियोगिता का दूसरी बार भारत में आयोजनप और भी अहम है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीएआई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बैडमिटन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं  है और ऐसे में यह उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए टीम और व्यक्तिगत खिताब के लिए चुनौती पेश करने का बेहतरीन स्थान होगा।’’ इस टूर्नामेंट की तारीखों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं बीडब्ल्यूएफ के थामस और उबेर कप फाइनल्स का अगला सत्र डेनमार्क के होर्सेन्स में होगा।