Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / पाक के चुनाव पर अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पास

पाक के चुनाव पर अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पास

अमेरिकी संसद ने चुनाव में हस्तक्षेप के दावों की जांच का प्रस्ताव किया पास

27 Jun 2024 10:38 AM 202 views

पाक के चुनाव पर अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पास

वाशिंगटन। पाकिस्तान में हाल ही में हुए आम चुनाव में गड़बड़ी होने की बातें सामने आई थी। मुख्य विपक्षी दल पीटीआई के संस्थापक और पूर्व पीएम इमरान खान ने भी आरोप लगाए थे कि पाकिस्तान के चुनावों में घपला हुआ है और मतगणना के दौरान गड़बड़ी कर नवाज शरीफ की पार्टी को जिताया गया है। इस बीच अब इमरान को अमेरिका का भी साथ मिलते दिख रहा है। दरअसल, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के समर्थन में एक द्विदलीय प्रस्ताव पारित किया और पाकिस्तान के 2024 के चुनावों में हस्तक्षेप के दावों की “गहन और स्वतंत्र जांच“ का आह्वान किया। सदन के 85 प्रतिशत सदस्यों ने इसमें भाग लिया और इसके पक्ष में मतदान किया।