Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / जेके फाउंडेशन ने रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

जेके फाउंडेशन ने रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर मनाया गया पुलिस सप्ताह

22 Feb 2025 04:30 AM 502 views

जेके फाउंडेशन ने रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

राहुल शर्मा
पूर्वी दिल्ली।  दिल्ली की समाजसेवी संस्था जेके फाउंडेशन द्वारा दिल्ली पुलिस के 17 फरवरी को स्थापना दिवस के संदर्भ में दिल्ली पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में  जेके फाउंडेशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन थाना ज्योति नगर, परिसर में किया।
 
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि हमने यह कैम्प आयोजित कर दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त करने का प्रयास किया है। क्योंकि हम मानते हैं कि हमारी दिल्ली पुलिस सभी विपरीत परिस्थितियों में काम करती, पुलिस रात में जागती है तभी हम चैन से सुरक्षित अपने घरों में सो पाते हैं,वो अपने त्योहारों की खुशी छोड़ हमारी खुशीयों की सुरक्षा करते हैं तभी हम होली दीवाली, ईद उत्साह पूर्वक मनातें है।  जैन ने कहा कि हम पुलिस से बहुत कुछ चाहते हैं तो हमें भी कुछ देना ही चाहिए।
 
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पुलिस उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त उपायुक्त संदीप लांबा उपस्थित रहे और न केवल रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया बल्कि स्वयं भी रक्तदान कर समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।  कार्यक्रम के दौरान  थाना ज्योति नगर प्रभारी वेद प्रकाश जी ने भी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से दिए जा रहे हैल्मेट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।इस रक्तदान शिविर में 62 यूनीट रक्त एकत्रित हुआ और 107 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। 
 
कर्दम पुरी वार्ड से निगम पार्षद श्री मुकेश बंसल जी ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में जेके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सभी कार्य समाज के लिए मददगार साबित हो रहें हैं। और मैं अपना पूरा सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर हूं। कार्यक्रम में सर्वश्री राज वालिया,एस के गोयल, हिरदेश अग्रवाल,प्रीति जैन, एडवोकेट एस के भारद्वाज, सुशील जैन, अमित मित्तल,निर्मल गुप्ता जी, राहुल जैन,आकाश, मुकेश जैन कंवसेन,मुकेश गौड़, सुरेश मोहबिया,के डी पाठक, अतुल मुद्दगल जी, जीवीका मित्तल ,राकेश जैन, राजेश जैन,भरत लाल शर्मा उपस्थित रहे और लोगों की सेवा की।