Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / गुरुग्राम पुलिस ने चलाया आपरेशन आक्रमण, 128 अपराधियों को हिरासत में लिया

गुरुग्राम पुलिस ने चलाया आपरेशन आक्रमण, 128 अपराधियों को हिरासत में लिया

आपरेशन में पुलिस की 201 टीमें शामिल

29 Apr 2024 10:08 AM 108 views

गुरुग्राम पुलिस ने चलाया आपरेशन आक्रमण, 128 अपराधियों को हिरासत में लिया

सोनिया शर्मा
गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस ने मिलेनियम सिटी में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के मकसद से शनिवार (27 अप्रैल) को आपरेशन आक्रमण चलाया। इस दौरान पुलिस ने 128 अपराधियों हिरासत में लिया। पूछताछ के आधार पर कई अपराधों का खुलासा किया। इनमें 31 आरोपी  भगोड़े व जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब रूप से 1004 बोतलें देशी शराब, 226 बोतलें अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर, 874 ग्राम गांजा, 16,590 रुपयों की नगदी, 2 देशी कट्टे व 2 कारतूस बरामद किया। 
गुरुग्राम पुलिस की कुल 201 पुलिस टीमों द्वारा आपरेशन आक्रमण चलाया गया। चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने व बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने व बेचने वालों, जुआ खेलने व खिलाने वालों, वांछित अपराधियों और साईबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।  विशेष अभियान में गुरुग्राम पुलिस के कुल 924 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की कुल 201 पुलिस टीमें गठित की गईं। 27 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर पुलिस टीम ने छापेमारी की।
 
- 31 हिस्ट्रीशीटर सहित 128 गिरफ्तार
आपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस ने 31 उद्घघोषित अपराधियों ओर जमानोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में 128 आरोपियों को काबू किया। इन आरोपियों के खिलाफ अलगकृअलग थानों में 79 केस दर्ज किया गया हैं। आपरेशन आक्रमण के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार के एक ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान हत्या के एक मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गुम हुई 2 लड़कियों को भी इस विशेष आपरेशन के दौरान बरामद किया है। गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (1004 बोतलें देशी शराब, 226 बोतलें अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर), 874 ग्राम गांजा, 16,590 रुपयों की नगदी, 2 देशी कट्टे व 2 कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान गलत लेन में ड्राईव करने वाले 41 वाहन चालकों के चलान भी किए गए।