Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / 23 जून को कोर्ट मैरिज करेंगी सोनाक्षी

23 जून को कोर्ट मैरिज करेंगी सोनाक्षी

कथित बायफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाएंगी

15 Jun 2024 12:48 PM 97 views

23 जून को  कोर्ट मैरिज करेंगी सोनाक्षी

बालीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को कथित बायफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाएंगी। हालांकि, इन खबरों पर अभी तक सोनाक्षी और जहीर ने कोई पुष्टि नही की है। नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कथित कपल हिदू रीति रिवाज से शादी की बजाए रजिस्टर्ड मैरिज करेगा। सोनाक्षी सिन्हा की एक दोस्त ने बताया, मुझे 23 जून की शाम को कपल के साथ जश्न मनाने का निमंत्रण मिला है। मगर वास्तविक शादी का कोई जिक्र नही है। मुझे जहां तक पता है, वे पहले ही रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं या फिर 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं। दोनों की कोई धूमधाम से शादी नही होने जा रही है, बस एक पार्टी होगी। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर 23 जून को कोर्ट मैरिज करने के बाद उसी शाम को इंडस्ट्री से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ग्रैंड रिशेप्शन पार्टी देंगे। शादी की खबरों पर अभी तक न ही सोनाक्षी सिन्हा और न ही जहीर इकबाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।  वही, उनके परिवार से भी इससे संबंधित कोई जानकारी नही मिली है।