काठमांडू । नेपाल क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी संदीप लामिछाने को बड़ी राहत मिली है। लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया गया है। अब वह अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप में खेल सकेंगे। इससे पहले इस क्रिकेटर पर 18 साल की साल की एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया था। इसी कारण साल 2022 में लामिछाने के खिलाफ इस युवती ने पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद इस क्रिकेटर की गिरफ्तारी भी हुई थी। वही इसी साल की शुरुआत में काठमांडू जिला अदालत ने इस क्रिकेटर पर लगे आरोपों में इन्हें दोषी पाया था। उन्हें कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। वही अब पाटन हाई कोर्ट ने निलंबित राष्ट्रीय क्रिकेटर संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया। न्यायाधीश सूर्य दर्शन देव भट्टा और अंजू उप्रेती ढकाल की खंडपीठ ने काठमांडू जिला न्यायालय के फैसले को पलटते हुए लामिछाने को बरी कर दिया। पाटन उच्च न्यायालय के प्रवक्ता तीर्थराज भट्टाराई के अनुसार, पीठ ने सबूतों की कमी के आधार पर फैसला पलटा है। इससे पहले पिछले 10 जनवरी को जज शिशिर राज ढकाल की अदालत ने नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लामिछाने को दोषी ठहराया था। इसके बाद सजा के तौर पर उन्हें जेल और 5 लाख रुपये के जुर्माने की सजा दी गयी थी। इसके बाद जिला अदालत के फैसले के खिलाफ क्रिकेटर और सरकारी वकील दोनों हाई कोर्ट गए।