राहुल शर्मा
उत्तर पूवी । दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आज नवीन शाहदरा जिले में जनसंपर्क किया तो पांच अन्य सभाओं में जाकर उपस्थित हजारों क्षेत्रीय निवासियों से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए जन आशीर्वाद मांगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम चौहान मनोज त्यागी कार्यक्रम संयोजक राजू बंसल अमरजीत कौर चौधरी जयपाल सिह संजय पांचाल रामसेवक उपाध्याय आनंद त्रिवेदी दीपक चौहान सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष निगम पार्षद एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे जनसभाओं में उपस्थित हजारों के जन समूह को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार का चुनाव विकसित भारत की तस्वीर सवारने का चुनाव है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के लक्ष्य को पूरा करना है उत्तर पूर्वी दिल्ली में यह चुनाव तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब कुछ ही वर्ष पहले सांप्रदायिक दंगों की चपेट में करोड़ों की धन और बड़ी संख्या में जनहानि हुई दंगों के लिए जो मानसिकता जिम्मेदार थी उसी विचार वाले व्यक्ति को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बना कर यह जाहिर कर दिया कि आजादी से लेकर अब तक देश के टुकड़े-टुकड़े करने का वह कोई मौका नही छोड़ना चाहते उन्होंने आरोप लगाया कि जब कन्हैया कुमार ने जेएनयू में आतंकवाद और आतंकवादियों के समर्थन में सुर मिलाया उस समय अरविद केजरीवाल और राहुल गांधी उनके साथ खड़े थे मनोज तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक उत्तर पूर्वी दिल्ली विकास से कोसों दूर रहा उस कालखंड में कांग्रेस सर्वाधिक दिनों तक सत्ता में काबिज थी आप लोगों के जनादेश से मैं सांसद और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तभी राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाईओवर केंद्रीय विद्यालय पासपोर्ट घर पार्क रेलवे स्टेशन मेट्रो रेल का संयोग बना यही हमारे वोट की अपील का आधार है लेकिन कांग्रेस और केजरीवाल जिस प्रत्याशी को मैदान में लाए हैं उन्हें विरासत में मिली देशद्रोह देश के विरुद्ध साजिश दंगों को हवा देना झूठ बोलना आतंकवाद को बढ़ावा देना उनकी पहचान है महिला सशक्तिकरण मोदी सरकार का लक्ष्य महिला उत्पीड़न केजरीवाल सरकार की पहचान है फैसला आपने करना है हम विकास की गारंटी हैं इंडी गठबंधन विनाश के खतरे की घंटी हमें जनादेश मिला तो विकसित आदर्श क्षेत्र बनेगा ।